हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चीन की कार्यप्रणाली से महायुद्ध के मिल रहे संकेत: रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी - INDIAN ARMY

सेवानिवृत्त मेजर जनरल जीडी बख्शी (Retired Major General GD Bakshi) ने चीन पर जुबानी प्रहार करते हुए कहा कि कोरोना का जनक ही है और ये बात दुनिया जानती है. जीडी बख्शी ने कहा कि चीन ने तिब्बत को बहुत अधिक प्रभावित कर दिया है और उनका शोषण किया है. लाखों लोगों की हत्या कर दी है. वहीं, उन्होंने कहा कि चीन भारतीयों को नुकसान पहुंचा रहा है लेकिन भारत शांत नहीं रहेगा.

Major General GD Bakshi
कांगड़ा

By

Published : Nov 8, 2021, 6:38 PM IST

कांगड़ा : सेवानिवृत्त मेजर जनरल एवं रक्षा विशेषज्ञ (Retired Major General and Defense Specialist) डॉ. जीडी बख्शी (Dr. GD Bakshi) ने कहा कि कोरोना के जनक चीन वुहान हैं. चीन पहले इस बात को छुपाता रहा लेकिन मार्च 2020 में लद्दाख में हमला कर दिया. अभी तक चीन की कार्यप्रणाली से महायुद्ध के ही संकेत हैं. डॉ. जीडी बख्शी मैक्लोडगंज (Mcleodganj)में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर चीन को लड़ना है तो हमारी आर्मी से लड़े, आम नागरिकों को क्यों प्रभावित कर रहे हो. उरी और बालाकोट स्ट्राइक (Balakot Strike) के बाद पाकिस्‍तान कई माह तक शांत रहा, लेकिन अब फिर चीन ने उसे उकसाया है. पाकिस्‍तान कश्मीर और पंजाब पर प्रभाव डाल रहा है. चीन भारतीयों को नुकसान पहुंचा रहा है, लेकिन भारत शांत नहीं रहेगा.

वीडियो.

जीडी बख्शी ने कहा कि चीन ने तिब्बत को बहुत अधिक प्रभावित कर दिया है और उनका शोषण किया है. लाखों लोगों की हत्या कर दी है. जहां-जहां भारत में कट्टरपंथी सामने आ रहे हैं, वहां चीन हस्तक्षेप कर रहा है. 30 साल से भारत पर हमले एवं विवाद हो रहे हैं. 1993 में भारत पर हमले शुरू हो गए. 26/11 का कोई जवाब नहीं दिया. 2016 में उरी भारत ने जवाब देना शुरू कर दिया. बालाकोट जैसे जवाब की अब फिर से जरूरत है. बख्‍शी ने कहा कि मौजूदा सरकार पहले की सरकारों से अच्छा काम कर रही है. 41 साल से सीमा पर हथियार नहीं चले थे.

विंटर ओलंपिक में किसी को भी नहीं जाना चाहिए

विंटर ओलंपिक (Winter Olympics) जो चीन में हो रहे हैं. वहां किसी भी एथलीट को नहीं जाना चाहिए, यह उनकी निजी राय है. जीडी बख्‍शी ने कहा अगर वह गलवान में होते तो ताेपें चलवा देते. वह वापस सेना में जाना चाहते हैं. तिब्बत की आजादी सिर्फ भारत नहीं पूरे विश्व के हित में है. लद्दाख में चीन को जवाब मिला है. आज से पहले भारत लद्दाख में रोड विस्तार नहीं हुआ था अब सुविधाएं बढ़ा ली हैं.

हिमाचल में अब सभी बच्चे जाएंगे स्कूल, अभिभावकों ने सरकार से की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details