हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला: BJP महिला मोर्चा ने हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ किया प्रदर्शन

जिला में महिला मोर्चा ने जिला अध्यक्ष रंजू रस्तोगी की अध्यक्षता में धर्मशाला डीसी ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया गया. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व अन्य मंत्री स्वयं ट्रैक्टर में बैठे व एक महिला विधायक उस ट्रैक्टर को रस्सी से खींच रही थी जोकि नारी जाति का अपमान है. उन्होंने कहा कि यह कृत्य सहन करने योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को लिखित में नारी जाति से माफी मांगनी चाहिए.

Mahila Morcha BJP PROTEST against Former Haryana CM Bhupendra Hooda
फोटो.

By

Published : Mar 12, 2021, 6:11 PM IST

कांगड़ाःनारी देश का स्वाभिमान है किसी रूप में किसी पद पर कोई ऐसा कृत्य जो नारी अपमान को दर्शाए स्वीकृत नहीं होगा. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा व अन्य मंत्री स्वयं ट्रैक्टर में बैठे व एक महिला विधायक उस ट्रैक्टर को रस्सी से खींच रही थी जोकि नारी जाति का अपमान है. यह बात कांगड़ा में प्रदर्शन करते हुए भाजपा महिला मोर्चा ने कही.

उनका कहना है यदि उच्च पद पर बैठे व्यक्ति ऐसे कृत्य दिखाएं जो किसी ना किसी रूप में अपमानजनक हो वह स्वीकृत नहीं है, वह निंदनीय है. इस बात को लेकर भाजपा महिला मोर्चा कांगड़ा में खाफी रोष है. इसी को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यलय के बाहर प्रदर्शन किया व हरियाणा के पूर्व मंत्री भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.

वीडियो रिपोर्ट.

बीजेपी ने डीसी ऑफिस के बाहर कि धरना प्रदर्शन

जिला में महिला मोर्चा ने जिला अध्यक्ष रंजू रस्तोगी की अध्यक्षता में धर्मशाला डीसी ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें विशेष रुप से प्रदेश के वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया व धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया भी मौजुद रहे.

इस मौके पर वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने पूरी नारी जाति का अपमान किया है और देश की सभी महिलाएं इस पीड़ा को महसूस कर रही हैं.

कांग्रेस महिलाओं का किया अपमान

राकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की महिलाओं के प्रति क्या सोच है, वह इस कृत्य से सबके सामने आ गई है उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा महिलाओं का अपमान करती रही है. वह कभी भी महिलाओं की हितेषी नहीं रही है.

महिलाओं से लिखित में मांगे माफी

इसके अलावा महिला मोर्चा भाजपा की जिला अध्यक्ष रंजू रस्तोगी ने कहा कि विश्व में जिस दिन महिला मनाया जा रहा था, उसी दिन ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने जो कृत्य किया है वह पूरी नारी जाति के अपमान को दर्शाता है. वहीं, उन्होंने कहा कि यह कृत्य सहन करने योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को लिखित में नारी जाति से माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः-सास-बहू के बीच किचन में हुई कहासुनी, बेटे ने मां की गोली मारकर ली जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details