ज्वालामुखी : जिला कांगड़ा के उपमंडल ज्वालामुखी स्थित प्राचीन लाल शिवालय मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर सैकड़ों शिव भक्तों ने भगवान शंकर की पूजा करके उनका आशीर्वाद लिया. साथ ही महादेव के जयकारें लगाए.
बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोले नाथ का दूध, गंगाजल , दही, शहद और शक्कर से अभिषेक किया जाता है. साथ ही भोले नाथ की शिवलिंग पर बिलपत्र, भांग और धतूरा चढ़ाकर उनका आशीर्वाद लिया जाता है.
पुजारी अविनेद्र शर्मा ने बताया की महाशिवरात्रि के दिन ही उनकी शादी मां पार्वती से हुई थी. उन्होंने बताया कि फागुन मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को शिवरात्रि महोत्सव पुरे विश्व में मनाया जाता है और भक्त शिव का पंचोउपचार, दशोउपचार, षोडशोपचार पूजन करते हैं.
ये भी पढ़ें:कुल्लू में महाशिवरात्रि की धूम, श्रद्धालु मंदिरों में कर रहे भगवान शिव की आराधना
अविनेद्र शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पिछले एक महीने से लाल शिवालय मंदिर में शिव महा पुराण की कथा बैठी हुई थी, जिसका शिवरात्रि के दिन पूर्णाहुति डालकर समापन किया गया. उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का पूजन करने से सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.