देहरा/कांगड़ा:देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार के आदेशों के बाद आज से देश के कई हिस्सों में धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं. वहीं, प्रदेश में अब तक सरकार ने मंदिर खोलने के आदेश नहीं हैं. कोरोना संकट के चलते बीते करीब दो महीनों से मंदिर बंद पड़े हैं.
हिमाचल में कांगड़ा जिला के रानीताल-देहरा सड़क के किनारे बनखंडी में स्थित सिद्धपीठ माता बगलामुखी मंदिर में हर वर्ष हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त देश के विभिन्न राज्यों से लोग आकर अपने कष्टों के निवारण के लिए पूजा करवाकर आशीर्वाद लेते हैं. साधारण दिनों में मंदिर में रात दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था. वहीं, कोरोना के चलते इस समय शक्तिपीठ वीरान पड़ा हुआ है.
माता बगलामुखी के संपूर्ण भारत में केवल दो सिद्ध शक्तिपीठ विद्यमान हैं जिसमें एक मंदिर मध्य प्रदेश के दतिया में और दूसरा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के बनखंडी में स्थित है. लोगों का अटूट विश्वास है कि माता अपने दरबार से किसी को निराश नहीं भेजती. कांगड़ा स्थित इस शक्तिपीठ में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपनी परिवार के साथ हवन करवा चुके हैं. चुनावों के समय कई बड़े नेता मंदिर में हवन करवाते हैं. वहीं, कई अभिनेता अपनी फिल्मों की सफलता के लिए हवन करवाते हैं. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी बीते साल इस शक्ति पीठ में दर्शन के लिए पहुंचे थे.
ये है मंदिर का इतिहास