धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी इस कदर बढ़ चुकी है कि चपरासी की नौकरी के लिए भी एमए पास भी कतार में लग गए हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में चपरासी, चौकीदार और ड्राइवर के आठ पदों के लिए बोर्ड प्रबंधन के पास डेलीवेज के तौर पर भरे जाने हैं. इन पदों के लिए साढ़े 1,238 से अधिक आवेदन पहुंचे हैं. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इन पदों को भरने के लिए चौकीदार के लिए आठवीं पास योग्यता रखी है, जबकि चपरासी और चालक के पदों के (ma ba pass candidates apply for peon post) लिए 10वीं पास अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे.
इस बारे में जानकारी देते हुए (unemployment in himachal) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इन पदों के लिए, बीए से लेकर एमए पास अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है. उन्होंने बताया कि इनमें से चपरासी पद के लिए 434 ने अभी तक फीस जमा करवा दी है, जबकि अन्य अभ्यर्थियों के पास अभी भी लेट फीस के साथ आवेदन करने के लिए 15 दिन का समय है. वहीं, चालक के एक पद के लिए 160 आवेदन पहुंचे हैं, जिनमें से 108 की फीस जमा हो चुकी है.