ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के उपमंडल ज्वालामुखी में लोहड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इसी बीच बॉलीबुड फेम और नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया.
बता दें कि सुबह से हो रही बारिश के चलते कार्यक्रम प्रांगण की बजाए हॉल में आयोजित किया गया. समारोह की शुरुआत नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मां ज्वाला की भेंट गाकर किया. कुलदीप शर्मा की घुट घुट चाय दा पीना, विमला तेरे होटलो सहित शिल्पा शिमले आलिये व रुहमतीये नाटी सुनते ही युवा अपने आपको नहीं रोक पाए और जमकर डांस किया.
कुलदीप शर्मा ने बताया कि वो पहली बार मां ज्वाला के चरणों में लोहड़ी पर्व पर अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे हैं और ये उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने बारिश में उनको जो प्यार दिया है वो किसी सौगात से कम नहीं है.