धर्मशाला: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश में लॉकडाउन बढ़ा दिया है. देश मे 3 मई के बाद लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो रहा है. जहां इस लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था से लेकर हर छोटे से बड़े कारोबारी, मजदूर से लेकर उद्योगपति के कार्य पर असर पड़ा है. वहीं, अर्थव्यवस्था का भी नुकसान हो रहा है.
एक तरफ जहां लॉकडाउन से नुकसान सामने आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ इसके सकारात्मक पहलू भी सामने आ रहे है. देशभर में इस लॉकडाउन से प्रदूषण कम हो चुका है. बड़े-बड़े शहरों में अब प्रदूषण में कमी आई है.
जहां देश में नदियां दूषित थी, वहीं अब उन्हीं नदियों में स्वच्छ पानी बह रहा है. प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण काफी कम हो गया है. प्रदेश की नदियों में भी साफ पानी बह रहा है.