हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

LIC की हिस्सेदारी बेचने के विरोध में कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, केंद्र के खिलाफ की नारेबाजी - LIC की 10 % हिस्सेदारी बेचने के विरोध में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

जिला कांगड़ा के उपमंडल धर्मशाला में LIC के कर्मचारियों ने हाल ही प्रस्तुत बजट में एलआईसी की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के विरोध में केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इसी बीच कर्मचारियों ने आशंका जताई कि सरकार एलआईसी की थोड़ी-थोड़ी हिस्सेदारी बेचते हुए इसे भी अंबानी को न बेच दे.

LIC Workers Protest In Dharamshala
एलआईसी कर्मचारी

By

Published : Feb 4, 2020, 4:32 PM IST

धर्मशाला:केंद्र सरकार द्वारा हाल ही प्रस्तुत बजट में एलआईसी की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के विरोध में एलआईसी अधिकारी और कर्मचारी वर्ग ने आवाज बुलंद कर दी है. इसी कड़ी में धर्मशाला में एलआईसी कार्यालय के बाहर निगम के अधिकारियों व कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया.

एलआईसी अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना है कि जिस तरह निजीकरण को बढ़ावा देते हुए केंद्र सरकार ने बीएसएनएल और रेलवे को बेहाल कर दिया है. उसी तरह एलआईसी को भी निजीकरण के रुप में सरकार द्वारा बेहाल किया जा रहा है. अधिकारियों ने आशंका जताई कि ऐसा न हो कि सरकार एलआईसी की थोड़ी-थोड़ी हिस्सेदारी बेचते हुए इसे भी अंबानी को बेच दे.

वीडियो

ये भी पढ़ें:शिमला में एलआईसी कर्मचारियों की हड़ताल, शांतिपूर्ण तरीके से किया प्रदर्शन

एलआईसी धर्मशाला के एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर एसआर कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बजट में एलआईसी की10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि एलआईसी ही पब्लिक सेक्टर में ऐसा उपक्रम है जो मुनाफा कमाकर हर साल केंद्र सरकार को विकास के लिए अरबों रुपये देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details