हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ज्वाली के अधीन बग्गा पंचायत में तेंदुए ने महिला पर किया हमला, मौत - बग्गा में तेंदुए ने महिला पर हमला किया

पुलिस थाना ज्वाली के अधीन पंचायत बग्गा में तेंदुए ने महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार अयोध्या बीबी मंगलवार रात को अपने घर के बरामदे में सोई हुई थी, जबकि (Leopard attacked on woman in Bagga) उसका पति फंगो दीन कमरे व बेटा घर के पास ही मक्की की फसल की रखवाली के लिए सोए हुए थे. करीब 11 बजे तेंदुए ने बाहर सोई महिला अयोध्या बीबी पर हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया और चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वाले जाग गए व परिजनों की आवाज सुनकर तेंदुआ भाग गया.

Leopard attacked on woman in Bagga
डिजाइन फोटो.

By

Published : Aug 10, 2022, 7:22 PM IST

धर्मशाला/कांगड़ा:पुलिस थाना ज्वाली के अधीन पंचायत बग्गा में तेंदुए ने महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतका की पहचान अयोध्या बीबी (60) पत्नी फंगो दीन निवासी बग्गा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार अयोध्या बीबी मंगलवार रात को अपने घर के बरामदे में सोई हुई थी, जबकि उसका पति फंगो दीन कमरे व बेटा घर के पास ही मक्की की फसल की रखवाली के लिए सोए हुए थे. करीब 11 बजे तेंदुए ने बाहर सोई महिला अयोध्या बीबी पर हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया और चिल्लाने की आवाज सुनकर घर वाले जाग गए व परिजनों की आवाज सुनकर तेंदुआ भाग गया.

वहीं, पंचायत प्रधान मदन राणा मौके (Leopard attacked on woman in Bagga) पर पहुंचे और देखा कि महिला का बिस्तर खून से लथपथ था, जबकि नीचे भी खून ही खून पड़ा हुआ था. महिला को उपचार हेतु टांडा ले जाया गया, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. कोटला पुलिस चौकी प्रभारी संजय शर्मा पुलिस टीम सहित महिला के घर पहुंचे और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है. पंचायत प्रधान (leopard killed women in bagga) मदन राणा व युवक मंडल कुठेड़ के प्रधान सुनील भलाड़ू ने प्रशासन से मांग उठाई है कि पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की जाए. वहीं, एएसपी नूरपुर सुरिंदर शर्मा ने कहा कि महिला की मौत तेंदुए के हमले से हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका पता चलेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया है उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details