नूरपुरः लदोड़ी पंचायत में विधिक साक्षरता कमेटी नूरपुर की ओर से विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता सीनियर सिविल जज एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नितिन मित्तल ने की.
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नितिन मित्तल ने इस मौके पर कहा कि ऐसे शिविरों का मूल उद्देश्य लोगों में न्याय के प्रति साक्षरता और जागरूकता पैदा करना है. नितिन मित्तल ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को समय पर न्याय दिलवाना कोर्ट का मूल उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि कानूनी जानकारियों के अभाव में गरीब लोग अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं. कानूनी जानकारी होने पर कोई भी व्यक्ति किसी का शोषण नहीं कर पाएगा.
नितिन मित्तल नेकहा किकोर्ट द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने का प्रावधान है. कोई भी जरूरतमंद पात्र व्यक्ति प्रार्थना-पत्र देकर मुफ्त कानूनी सहायता का लाभ उठा सकता है. उन्होंने आपसी सहमति और मध्यस्थता से अधिकत्तर मामलों के निपटारे पर भी बल दिया.