हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Landslide in Kangra: मेडिकल कॉलेज टांडा के समीप हुआ भूस्खलन, चपेट में आए 8 प्रवासी मजदूर, 1 PGI रेफर

हिमाचल में विभिन्न जगह भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं. भारी बरसात के चलते जगह-जगह इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला जिला कांगड़ा में सामने आया है. बता दें कि बीती रात के समय मेडिकल कॉलेज टांडा के समीप भूस्खलन हो गया है. जिसमें आठ प्रवासी (landslide near medical college tanda) मजदूर भी चपेट में आ गए हैं. सभी मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. 8 में से 7 मजदूरों की हालत स्थिर है. वहीं, 1 मजदूर को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

Landslide in Kangra
मेडिकल कॉलेज टांडा के समीप हुआ भूस्खलन

By

Published : Jul 19, 2022, 3:05 PM IST

कांगड़ा: कांगड़ा-टांडा स्टेट हाइवे पर मेडिकल कॉलेज टांडा के (Medical College Tanda) समीप देर रात को भूस्खलन हो गया है. जिसमें आठ प्रवासी मजदूर भी चपेट में आ गए हैं. घायल हुए मजदूरों को तुरंत आस-पास के लोगों ने मलबे से निकालकर टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया. जहां आठ में से सात मजदूरों की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि एक घायल मजदूर को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक कांगड़ा-टांडा रोड पर पेट्रोल पंप का निर्माण कार्य चल रहा है और इन दिनों कांगड़ा में हो रही भारी बरसात की वजह से अब खुदाई वाली जगह के (landslide near medical college tanda) ऊपर बने हुए खेतों में भी जलभराव हो रहा है. ऐसे में मिट्टी में बहुत नमी होने के कारण खेत की मिट्टी का मलबा पेट्रोल पंप के लिए की गई खुदाई वाली जगह में आकर गिर गया. रात के अंधेरे में अचानक से हुए इस भूस्खलन की चपेट में वो प्रवासी मजदूर आ गए जो कि इस खुदाई का काम दिन के उजाले में कर रहे थे और रात को वहीं आराम किया करते थे.

मेडिकल कॉलेज टांडा के समीप हुआ भूस्खलन

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को तुरंत टांडा अस्पताल पहुंचाया गया. घायल हुए मजदूरों में 6 बंगाल के, 1 कांगड़ा का और 1 उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इस हादसे में 19 साल के राजीव जोकि बंगाल का रहने वाला है, की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. मौके पर मौजूद कुछ चश्मदीदों ने भी इस घटना की जानकारी को साझा किया है.

इस घटना की जानकारी देते हुए जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने बताया कि ये हादसा रात के अंधेरे में पौने दस बजे के करीब घटित हुआ है और इसमें आठ लोग घायल हुए थे. जिसमें एक को पीजीआई रेफर किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से घटना की (landslide near medical college tanda) सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की तैनाती करवा दी थी और राहत और बचाव कार्य भी तुरंत ही शुरू कर दिया गया था. उन्होंने बताया कि प्रत्येक घायलों को पांच-पांच हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर भी आवंटित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर के निगुलसरी में रोकी गई गाड़ियां, अर्ली वार्निंग सिस्टम ने फिर दिया भूस्खलन का अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details