हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Krishna Allavaru Attacks BJP: भाजपा सरकार ने की वादाखिलाफी, नहीं निभाया जनता से किया कोई भी वादा - kangra news hindi

धर्मशाला में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलवारू ने भाजपा पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी देश की जनता से वादे किए थे उनमें से एक (Krishna Allavaru Attacks BJP) भी पूरा नहीं किया है. कोरोना काल में भी सरकार ने जनता की कोई मदद नहीं की. उन्होंने दावा किया की आगामी चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनेगी और महंगाई, बेरोजगारी और जनता की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगी.

Krishna Allavaru Attacks BJP
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलवारू

By

Published : Jun 10, 2022, 5:45 PM IST

कांगड़ा: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलवारू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आई भाजपा अच्छे दिनों का वादा करती थी पर अच्छे दिन नहीं आए. कालाधन लाने की बात की थी (Krishna Allavaru Attacks BJP) आज तक विदेशों से कितना काला धन आया मोदी सरकार बता नहीं पा रही. धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का शासनकाल रैलियों में ही निकल गया जबकि कोरोना काल में जब लोग सड़कों पर दम तोड़ रहे थे तो सरकार सो रही थी. उन्होंने कहा कि क्या कारण है कि भारत में मौतें ज्यादा हुई और चाइना जहां से महामारी की उत्पत्ति हुई वहां पर कम मौतें हुई. अगर देश व प्रदेश की सरकारों ने काम किया होता तो करेाना महामारी में इतनी मौतें नहीं होती.

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में (Krishna Allavaru at Dharamshala) जनहित व देश हित में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक युवा कांग्रेस ने काम किया. कांग्रेस हर राज्य, हर जिला, हर बूथ में युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाएगी और भाजपा की कमियों को जनता तक लेकर जाएगी. उन्होंने दावा किया की आनेवाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सरकार बेरोजगार युवाओं व गरीबों के लिए काम करेगी. युवा कांग्रेस को हिमाचल की जनता पर विश्वास है, जनता महंगाई व बेरोजगारी को कम करने के लिए कांग्रेस को मौका देगी.

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलवारू

उन्होंने कहा कि दो दिन कांगड़ा में रणनीति बनाई है उसी रणनीति के तहत काम होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले को लेकर युवा कांग्रेस सड़कों पर हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को बताना पड़ेगा कि कांग्रेस सरकार चलाना जानती है, जो वादा करती है उन वादों को ज्यादा से ज्यादा पूरा करती है. लेकिन अभी जो सरकार चला रहे हैं वह बार-बार वादा करते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं करते. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में पार्टी हाईकमान युवाओं को मौका देगा, जो युवा अपने क्षेत्र में मजबूत हैं उन्हें टिकट मिले, इसके लिए पार्टी हाईकमान से आग्रह किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details