धर्मशाला: लोकसभा चुनाव में देश में रिकॉर्ड बनाने वाले किशन कपूर जीत के बाद अपने गुरु शांता कुमार से मिलने पहुंचे. उन्होंने शांता कुमार से आशीर्वाद लिया और उनके पदचिन्हों में आगे बढ़ने की बात कही. इस दौरान शांता कुमार ने चुनावी राजनीति छोड़ने पर भावुक होकर गाना भी गाया.
आपको बता दें कि कांगड़ा लोकसभा सीट में शांता कुमार का प्रभाव रहा है और इस बार भी ये देखने को मिला है. किशन कपूर वोट प्रतिशत में देश में किसी भी सांसद से अव्वल रहे. इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय उन्होंने शांता कुमार को दिया.
पूर्व सीएम शांता कुमार और किशन कपूर. किशन कपूर ने कहा कि उन्हें शांता कुमार ही राजनीति में लाए थे और आज उनके ही आशीर्वाद से वे ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पाए हैं. उन्होंने कहा कि शांता कुमार द्वारा शुरू की गई बड़ी परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से समयानुसार पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
सांसद किशन कपूर ने अपेक्षा से अधिक अपार सहयोग देने पर जनता का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जनता से किए सारे वादे पूरे किए जाएंगे. किशन कपूर ने कहा कि शांता कुमार ने जो विरासत उन्हें सौंपी है, उसे सम्भालना उनका दायित्व है. अपने दायित्व को शांता कुमार के पदचिन्हों पर चलते हुए निभाएंगे. किशन कपूर ने कहा कि भाजपा सरकार के समय ही बतौर सांसद शांता कुमार द्वारा शुरू कांगड़ा के पालमपुर में रोप-वे, चम्बा में सीमेंट प्लांट और कांगड़ा में रेल विस्तार आदि बड़ी परियोजनाओं को चरणबद्ध तरीके से समयानुसार पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. इसके अतिरिक्त जनभावनाओं पर खरा उतरने के लिए वे हर क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता देंगे.
किशन कपूर, बीजेपी कैंडिडेट कांगड़ा सीट. सांसद किशन कपूर ने पालमपुर पहुंच शांता कुमार से आशीर्वाद लेने के साथ पूरे देश में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के लिए बधाई दी. शांता कुमार किशन कपूर को आशीर्वाद देने और अपने चुनावी राजनीति छोड़ने पर भावुक गाना भी गया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, बैजनाथ के विधायक मुलखराज प्रेमी, नगरोटा के विधायक अरुण मेहरा, पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा, जिला भाजपा अध्य्क्ष विनय शर्मा सहित जिला व चारों मंडलों के पदाधिकारियों सहित भाजपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.