हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा-चंबा सीट से किशन कपूर भरेंगे नामांकन, जनसभा में ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद - लोकसभा चुनाव

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर आज नामांकन पत्र भरेंगे. किशन कपूर करीब 11:45 बजे नामांकन भरने जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे.

भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 26, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Apr 26, 2019, 11:05 AM IST

कांगड़ा: कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर आज नामांकन पत्र भरेंगे. किशन कपूर करीब 11:45 बजे नामांकन भरने जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर समेत पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर नामांकन भरने के बाद दाड़ी मेला ग्राउंड रवाना होंगे. जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में किशन कपूर के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अतिरिक्त स्वास्थ्य मंत्री विपन परमार, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी सहित पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:हलीणू वन बीट में फिर चली देवदार के पेड़ों पर कुल्हाड़ी, 2 गिरफ्तार

आपको बता दें कि किशन कपूर जयराम सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री हैं. इसके साथ ही वे नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन भी हैं. नामांकन भरने से पहले उन्हें चेयरमैन पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है.

Last Updated : Apr 26, 2019, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details