कांगड़ा: कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर आज नामांकन पत्र भरेंगे. किशन कपूर करीब 11:45 बजे नामांकन भरने जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर समेत पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
भाजपा प्रत्याशी किशन कपूर नामांकन भरने के बाद दाड़ी मेला ग्राउंड रवाना होंगे. जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में किशन कपूर के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अतिरिक्त स्वास्थ्य मंत्री विपन परमार, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी सहित पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.