धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाने व दीवारों पर नारे लिखने के दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड 19 मई तक बढ़ा दिया गया है. सोमवार दोपहर बाद दोनों आरोपियों हरबीर सिंह उर्फ राजू और परमजीत सिंह उर्फ पम्मा को जिला एवं सत्र न्यायालय धर्मशाला की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 19 मई तक के लिए फिर से पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों आरोपियों को एक साथ तमाम सपॉट पर ले जाना चाहती है और हर सबूतों का तथ्यों के साथ मिलान किया जाएगा. अभी तक दोनों के खिलाफ तमाम सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं और इनके मिलान के लिए दोनों आरोपियों का एक साथ होना जरूरी है.
सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने अभी भी वारदात के कई पहलुओं (Khalistan flags issue in Himachal) का खुलासा नहीं किया है. इसी के लिए पुलिस अब उनसे गहनता से पूछताछ करेगी. इससे पहले 11 मई को पंजाब के मोरिंडा से गिरफ्तार किए गए हरबीर उर्फ राजू को धर्मशाला पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर धर्मशाला लेकर आई थी और उसे 12 मई को अदालत में पेश किया था. वहां से उसे कोर्ट ने चार दिन की रिमांड पर यानी 16 मई तक पुलिस कस्टडी में भेजा था.