हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

KCC बैंक ग्राहकों के लिए नई योजनाएं करेगा लॉन्च, सीएम कर सकते हैं शुभारंभ

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हर दो या तीन माह बाद आयोजित की जाती है. बैंक के कुछ ऐसे खर्च होते हैं, जिनकी स्वीकृति लेने के लिए बीओडी की बैठक आयोजित की जाती है.

By

Published : Jun 11, 2019, 10:03 AM IST

Published : Jun 11, 2019, 10:03 AM IST

निदेशक मंडल की बैठक

धर्मशाला: केसीसी बैंक की निदेशक मंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि बैंक के 100वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान बैंक ग्राहकों के लिए नई योजनाएं व प्रोडक्ट लॉन्च करेगा.

निदेशक मंडल की बैठक

केसीसी बैंक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि हम ग्राहकों को अधिक से अधिक क्या सुविधाएं दे सकते हैं, इस पर विचार किया गया है. बैंक के नए प्रोडक्ट व योजनाओं को सीएम के माध्यम से लॉन्च करवाने की योजना है. इस पर बैठक में चर्चा की गई है.

निदेशक मंडल की बैठक

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक हर दो या तीन माह बाद आयोजित की जाती है. बैंक के कुछ ऐसे खर्च होते हैं, जिनकी स्वीकृति लेने के लिए बीओडी की बैठक आयोजित की जाती है. बैंक के एमडी पांच लाख रुपये तक के खर्च को स्वीकृति प्रदान करने के लिए अधिकृत हैं.

बैंक के आईटी विभाग में नई-नई खरीद होती है, जिस पर काफी राशि खर्च होती है, जिसकी स्वीकृति के लिए बीओडी की बैठक आयोजित की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details