धर्मशाला: केसीसी बैंक के चेयरमैन डॉ राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में बीओडी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कर्मचारियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता देने का प्रस्ताव स्वीकृति किया गया.
केसीसी बैंक के कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ता, बीओडी की बैठक में मिली स्वीकृति
केसीसी बैंक के चेयरमेंन डॉ राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में बीओडी की बैठक का आयोजन किया गया. केसीसी बैंक सीमित के 1600 कर्मियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता 1 जनवरी से देय होगा.
बैठक
केसीसी बैंक चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि बैठक में बैंक कर्मचारियों को 1 जनवरी से 4 फीसदी महंगाई भत्ता देने का प्रस्ताव पारित किया गया है. उन्होंने बताया कि निर्देश दिए गए कि कठोर फैसले लिए जाएं, जिससे वसूली के साथ एनपीए को कम किया जाए.
बता दें कि केसीसी बैंक समिति के 1600 कर्मियों को 4 फीसदी महंगाई भत्ता 1 जनवरी से देय होगा. इसके अलावा बैठक में एनपीए मामलों पर भी चर्चा हुई है और प्रबंधन के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए.