The Kashmir Files : कश्मीरी पंडितों ने फिल्म को सियासी रंग देने के आरोप लगाए
कश्मीरी पंडितों के पलायन और 1990 में जम्मू-कश्मीर हुई हिंसा पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज के बाद से सुर्खियों के अलावा विवादों में भी है. जम्मू-कश्मीर में रहने वाले कुछ कश्मीरी पंडितों ने फिल्म को एकतरफा (KASHMIRI PANDIT REACTIONS ON THE KASHMIR FILES) बताया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी कृतियों से समाज में खाई चौड़ी होने की आशंका है. इनका आरोप है कि राजनीतिक दलों की ओर से द कश्मीर फाइल्स फिल्म का 'इस्तेमाल' किया जा रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
धर्मगुरु दलाई लामा का मैक्लोडगंज में प्रवचन: बोले- मैं अच्छा हूं और डॉक्टर के साथ बॉक्सिंग खेल सकता हूं
तिब्बतियों के 14वें धर्मगुरु दलाई लामा ने आज दो साल बाद अनुयायियों को ऑफलाइन टीचिंग (Dalai Lama preaches in Dharamshala) दी. कोरोना महामारी के बाद आज दलाई लामा ने अपने अनुयायियों को मुख्य बौद्ध मंदिर से प्रवचन दिए. मैक्लोडगंज में कार्यक्रम में (Dalai Lama program in McLeodganj) दलाई लामा ने दो साल के बाद फिर से वैसे ही प्रवचन दिए, जैसे पहले दिया करते थे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में हकीकत है, कश्मीरी पंडितों पर हुए कई अत्याचार: अर्जुन राम मेघवाल
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है. 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर देश में माहौल गर्म है और इसकी आंच राजनीति तक पहुंच चुकी है. वहीं, पालमपुर के रजेहड़ (कण्डवाडी) आश्रम में पहुंचे केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा (Arjun Ram Meghwal Reaction on the Kashmir Files Film) कि फिल्म के माध्यम से यह पता चलता है कि कश्मीरी पंडितों पर कितने अत्याचार हुए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
सीएम जयराम ठाकुर का शनिवार को बद्दी दौरा, जानें कहां करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
एम जयराम ठाकुर 19 मार्च को नालागढ़ उपमंडल के बद्दी के प्रवास पर (Jai Ram Thakur visit to Baddi on Saturday)रहेंगे. सीएम शाम 03.10 बजे बद्दी के बालद में बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर बालद खड्ड पर डबल लेन पुल एवं पैदल चलने योग्य पथ का लोकार्पण करेंगे. जयराम ठाकुर उसके बाद 3.40 बजे हिमुडा परिसर बद्दी में क्षेत्र की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समर्थकों संग मनाई होली, देशवासियों को दी शुभकामनाएं
देशभर में आज होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी है. दिल्ली स्थित आवास पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ होली मनाई. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों को गुलाल लगाकर होली मनाई.यहां पढ़ें पूरी खबर...