कांगड़ा: जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण (corona cases in himachal) के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. कांगड़ा पुलिस प्रमुख शर्मा (sp kangra covid positive ) की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले कांगड़ा डीसी (dc kangra covid positive) निपुल जिंदल भी संक्रमित पाए गए थे.
फिलहाल जिला कांगड़ा पुलिस प्रमुख खुशाल शर्मा (khushal sharma on corona) ने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले व्यक्तियों से भी खुद को आइसोलेट कर कोरोना जांच करवाने की अपील की है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. वीरवार को प्रदेश में 1700 (new corona case in hp) से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.