कांगड़ाःबीजेपी नेताओं की पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई बैठक को लेकर एसडीएम कांगड़ा ने संज्ञान लिया है. एसडीएम ने इस मामले पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बैठक को लेकर मचे बवाल के बीच करीब एक सप्ताह बाद एसडीएम ने नोटिस जारी कर एक्सईएन से जवाब मांगा है.
नोटिस में एसडीएम जतिन लाल ने पूछा है कि आपदा एक्ट के तहत रेस्ट हाउस में बिना प्रशासन की अनुमति से बैठक की अनुमति कैसे दी गई. नोटिस में लिखा है कि आपदा एक्ट के तहत सभी सरकारी रेस्ट हाउस में किसी भी तरह की बैठक व ठहरने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था. इसके बावजूद कांगड़ा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक हुई और इसमें भाग लेने वालों के लिए खाना भी बनाया गया.
एसडीएम ने कहा कि आपदा एक्ट के नियमों का उल्लंघन है. एसडीएम ने इस नोटिस की कॉपी डीसी कांगड़ा को भी भेजी है और अब विभागीय अधिकारी के जवाब मिलने का इंतजार है. गौर रहे कि 30 मई को कर्फ्यू के बीच बीजेपी सांसद किशन कपूर के साथ अन्य बीजेपी नेताओं ने कांगड़ा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक में भाग लिया था. इस बैठक के कारण बीजेपी में अभी तक बवाल मचा हुआ है.