धर्मशाला :कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण सड़क हादसों में काफी कमी दर्ज की गई थी. वहीं, अब एक बार फिर से प्रदेश में सड़क हादसों का आंकड़ा बढ़ना शुरू हो गया हैं. सड़क दुर्घटनाओं में हर महीनें सैकड़ों लोगों की जान जाती है.
सड़क सुरक्षा अभियान
इसी के मद्देनजर कांगड़ा में पुलिस की ओर से एक बार फिर से सड़क सुरक्षा अभियान की शुरूआत की गई है. कांगड़ा के अलग-अलग जगहों में पुलिस की ओर से नाके लगाकर यातायात की चैकिंग की जा रही है. वहीं, ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों पर पुलिस नकेल भी कसी जा रही है.
ओवर स्पीड वाले वाहनों पर पुलिस का शिकंजा
40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार की बजाय ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस भी सख्त हो गई है.
पुलिस लोगों को कर रही जागरूक
वहीं, कांगड़ा गग्गल पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी मेहर दीन की मानें तो नेशनल हाईवे 154 पर आये दिन ट्रैफिक नियमों की अवहेलना हो रही है, जिसका खामियाजा खुद वाहन चालक भी भुगत रहे हैं. वहीं, पुलिस जगह-जगह नाके लगाकर न केवल यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर नकेल कस रही हैं, बल्कि उन्हें जागरूक करने का भी काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:विधायक प्राथमिकता बैठक की है अपनी गरिमा, नहीं बनना चाहिए राजनीतिक अखाड़ाः CM