धर्मशालाः प्रदेश भर में मानसून कहर बरपा रहा है. जिला कांगड़ा में भी बारिश से भारी नुकसान हुआ है. जिला में अब तक मानसून सीजन के दौरान 110 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया गया है. जबकि पिछले 72 घंटों में हुए नुकसान का आंकड़ा कुल नुकसान में से 50 फीसदी रहा है.
डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन अधिकारियों के साथ फील्ड में डटा हुआ है. प्रभावितों को तुरंत राहन देने के कोशिश की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि नदी-नालों में उफान को लेकर लोगों को बार-बार चेतावनी देकर सर्तक किया जा रहा है.