हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, CMO बोले- घबराएं नहीं, एहतियात बरतें - कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

सीएमओ जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने जोनल अस्पताल धर्मशाला के स्टाफ के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि वारयस के प्रति आम जनता में काफी भ्रांतियां भी फैल रही हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है. सीएमओ ने कहा कि अब तक कोरोना वारयस के अधिकतर मामले चीन से संबंधित हैं.

kangra health department alerts about corona virus
कोरोना वायरस को लेकर कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By

Published : Feb 4, 2020, 11:55 AM IST

धर्मशाला: कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात के तौर पर 15 जनवरी के बाद चीन से भारत आए लोगों की काउंसलिंग की जाएगी. किसी व्यक्ति में वारयस के लक्षण पाए जाने पर उन्हें आइसोलेशन फैसिलिटी में रखा जाएगा.

सीएमओ जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने जोनल अस्पताल धर्मशाला के स्टाफ के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि वारयस के प्रति आम जनता में काफी भ्रांतियां भी फैल रही हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है. सीएमओ ने कहा कि अब तक कोरोना वारयस के अधिकतर मामले चीन से संबंधित हैं. इस वारयस की वजह से अब तक 362 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से 361 मौतें चीन, जबकि 1 फिलिपींस में हुई है.

भारत की बात करें तो देश में अब तक वायरस के 3 मामले केरल से सामने आए हैं. यह तीनों लोग हाल ही में चीन के वुहान शहर से भारत आए थे. सीएमओ कांगड़ा ने कहा कि आम जनता को इससे घबराने की नहीं, बल्कि एहतियात बरतने की जरूरत है. 15 जनवरी के बाद चीन से भारत आए लोगों की काउंसलिंग की जा रही है. किसी भी व्यक्ति में वारयस के मिलने पर मरीज को आईसोलेशन फैसिलिटी में रखा जाएगा.

वीडियो

कोरोना वारयस के संबंध में कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नंबर 104 और 1100 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकता है. एहतियात बरतकर इस वायरस से बचा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: TGT शिक्षकों की भर्ती ना होने का SMC शिक्षकों को मिलेगा लाभ, सेवा विस्तार देने की तैयारी में विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details