कांगड़ाःज्वाली विधान सभा क्षेत्र के अंर्तगत पंचायत चलवाड़ा-1 में सरकारी सीमेंट की करीब 60 बोरियों के पत्थर में तबदील होने का मामला सामने में आया है. जानकारी के अनुसार पंचायत चलवाड़ा-1 में सार्वजनिक रास्ते के निर्माण के लिए 60 बोरी सरकारी सीमेंट मिला था. जोकि पंचायत में पहुंच गया, लेकिन समय पर इस्तेमाल में नहीं ला पाने से सीमेंट खराब हो गया.
इस मामले को लेकर लोग लापरवाही बरतने की बात कर रहे हैं. लोगों ने एसडीएम जवाली अरुण कुमार शर्मा से इसकी जांच करवाने की मांग उठाई है. वहीं, चलवाड़ा-1 की अध्यक्षा सुलक्षणा कुमारी की कहना है कि पंचायत में सीमेंट सार्वजनिक रास्ते के लिए आया था.