धर्मशालाः गांव सदरपुर की गर्भवती महिला की मौत के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार गर्भवती महिला मीना कुमारी को उसके ससुर ने पहले बैट से पीटा और उसके बाद उसे छत से धक्का देकर गिरा दिया. पुलिस ने ससुर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर छानबीन तेज कर दी है.
गौरतलब है कि सदरपुर निवासी 28 वर्षीय मीना कुमारी को 2 फरवरी को गंभीर हालत में टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला था कि मीना कुमारी की हत्या करने के बाद शव छत से फेंका था. हालांकि पुख्ता सबूत नहीं मिलने के कारण पुलिस भी उलझ गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने महिला की मौत के सारे राज खोल दिए हैं.
पुलिस ने मंगलवार को मीना कुमारी के पति अमन कुमार को कांगड़ा न्यायालय में पेश किया और यहां से उसे 7 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया है. सास व ससुर पहले से ही सात फरवरी तक पुलिस रिमांड पर हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सामने आया है कि मौत से पहले विवाहिता को बेरहमी से पीटा गया था.