हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

15वें वित्त आयोग के पैसे नहीं हुए जारी, विकास कार्य हो रहे प्रभावित: चंबियाल - District Council Kangra budget

जिला परिषद कांगड़ा के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल ने 15वें वित्त आयोग के पैसे जारी नहीं किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पैसे समय पर जारी नहीं होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

Vishal Chambiyal held press conference
Vishal Chambiyal held press conference

By

Published : Sep 15, 2020, 6:42 PM IST

धर्मशालाःजिला परिषद कांगड़ा के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के पैसा आए हुए 15 दिन का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक इस पैसे को जारी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार समय पर पंचायत चुनाव करवाने की बात कह रही है, जबकि पैसा अभी तक जारी नहीं किया गया, जो कि विकास कार्यों पर खर्च होना है.

मंगलवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए विशाल चंबियाल ने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में सरकार को पंचायत चुनाव करवाने की जल्दी है, जबकि पंचायत समिति और जिला परिषद का पैसा रोक रखा है, यह भी पहली बार नहीं हुआ है.

वीडियो.

परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद के बजट को पहले ही कम कर दिया गया है. ऐसे में वे भी राशि भी समय पर न मिलने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इससे तो बेहतर है कि सरकार जिला पार्षदों के पदों को ही समाप्त कर दे. विशाल चंबियाल ने कहा कि पिछली बैठक में कुछ प्रस्ताव आए थे, जिन्हें पार्षदों ने यह कहते हुए पारित नहीं किया था कि जब तक 15वें वित्त आयोग का पैसा नहीं जारी होता, इन्हें पारित नहीं किया जाएगा.

वहीं, विशाल चंबियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से फरमान जारी किया गया है कि तीन हथियार होने पर तीसरे का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा. इसमें कहा गया है कि तीसरा हथियार सरकार के पास जमा करवाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि किसानों ने आवारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए हथियार रखे होते हैं, अब किसान दो से अधिक हथियार होने पर न तो किसी को बेच सकते हैं और न ही किसी दूसरे के नाम कर सकते हैं. उन्होंने सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार कर इसे वापस लेने की मांग की.

ये भी पढे़ं-मंत्रियों की बेनामी संपत्ति पर विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट

ये भी पढे़ं-CM जयराम ठाकुर का विपक्ष पर निशाना, बोलेः सुर्खियों के लिए किया जा रहा वॉकआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details