हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा DC ने चामुंडा मंदिर का किया औचक निरीक्षण, दिए ये निर्देश - कांगड़ा DC ने चामुंडा मंदिर निरक्षण

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने शक्तिपीठ श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने मंदिर में चल रहे सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की.

dc kangra inspect Chamunda temple
dc kangra inspect Chamunda temple

By

Published : Jan 29, 2020, 2:44 PM IST

धर्मशालाः जिला कांगड़ा में स्थित शक्तिपीठ श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम का डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंदिर में चल रहे सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई. वहीं, विभिन्न कार्यों के संबंध में अधिकारियों व मंदिर स्टाफ की जिम्मेदारियां भी तय की गई.

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने यहां बन रहे शिव मंदिर के निर्माण में गति लाते हुए इसे छह महीने में पूरा करने के निर्देश जारी किए. डीसी कांगड़ा ने विकास कार्यों में हो रही देरी पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि एडीबी के तहत चामुंडा मंदिर के सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्यों के लिए साढ़े सात करोड़ के करीब राशि स्वीकृत की गई है. मंदिर में चल रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों को समय से पूरा करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्वालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सके.

राकेश प्रजापति ने कहा कि मंदिर परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और नियमित तौर पर सफाई का निरीक्षण करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि लंगर में श्रद्वालुओं के लिए भोजन व्यवस्था को बेहतर और सुचारु बनाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि मंदिर में देश और विदेशों से प्रति वर्ष लाखों श्रद्वालु माथा टेकने आते हैं. श्रद्वालुओं को किसी भी तरीके से असुविधा न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि चामुंडा में पार्किंग की भी बेहतर व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस से बचने के लिए धर्मगुरु दलाई लामा ने दिया ये मंत्र, सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details