हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा का सेवा सप्ताह शुरू, ज्वाली में लगाया रक्तदान शिविर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है. इसी कड़ी में ज्वाली में रक्तदान शिविर लागाया गया.

blood donation camp in jawali

By

Published : Sep 14, 2019, 2:57 PM IST

धर्मशालाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है. 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक भाजपा प्रदेश भर में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर, आंखों की जांच आपरेशन कैम्प लगवाने के साथ अनाथालय, वृद्धाश्रम और अस्पतालों में फल वितरित करेगी.

इसी कार्यक्रम के तहत शनिवार को कांगड़ा जिला की ज्वाली में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. ज्वाली के विधायक अर्जुन ठाकुर की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें करीब 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया.

वीडियो.

इस शिविर में टांडा मेडिकल कॉलेज से आई टीम ने विशेष सहयोग दिया. वहीं फतेहपुर में भाजपा प्रदेश महामंत्री कृपाल परमार ने रक्तदान शिविर को लेकर रैहन अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान कृपाल परमार ने युवाओं से अपील की है कि इस रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लें.

परमार ने कहा की प्रधानमंत्री ने पूरा जीवन देश की सेवा के लिए समर्पित किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. इसलिए भाजपा नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर हर साल बीजेपी कुछ ना कुछ नया करने का प्रयास करती है. बीजेपी ने इस बार उनके जन्मदिन को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट को लेकर तैयारियां शुरू, नौ कमेटियां गठित

ABOUT THE AUTHOR

...view details