कांगड़ा/फतेहपुरः जिला कांगड़ा में सोशल डिस्टेंसिंग की नियमों को लेकर अब प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है. जिला की फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में नियमों की पालना नहीं करने पर एसडीएम ने बैंक प्रबंधन सहित दुकानदारों को चेतावनी जारी की है.
एसडीएम फतेहपुर बलवान चन्द मण्डोत्रा ने रैहन स्थित पंजाब नैशनल बैंक पहुंचकर बैंक के बाहर खड़े उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की हिदायत दी. वहीं, बाजार में सब्जी विक्रेताओं को उसके सहायकों को मास्क देने और दुकान के आगे ज्यादा भीड़ इकट्ठी न करने की चेतावनी दी.
एसडीएम फतेहपुर ने इस दौरान रैहन संपर्क मार्ग पर जाकर खुद स्थिति का जायजा लिया. ऐसे में मार्ग में बेवजह घूम रहे वाहन चालकों को चेतावनी देकर घर वापस भेजा गया.