हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चैत्र नवरात्रों पर सजा मां ज्वालामुखी का दरबार, सुबह इतने बजे से होंगे मां के दर्शन - अंकेश डोगरा

ज्वालामुखी माता मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है. मन्दिर में नवरात्रों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है और श्रद्धालुओं की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है. नवरात्रों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर सुबह 5 बजे खुल जायेगा और आरती के बाद सुबह 6 से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.

चैत्र नवरात्रों पर सजा मां ज्वालामुखी का दरबार

By

Published : Apr 6, 2019, 3:28 PM IST

धर्मशाला: चैत्र मास के शनिवार से नवरात्रि शुरू हो गए हैं. नवरात्र के मौके पर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहेगी. नवरात्र के मौके पर जिला कांगड़ा के तमाम मंदिरों में नवरात्रों के दौरान मन्दिरों को सजाया गया है.

चैत्र नवरात्रों पर सजा मां ज्वालामुखी का दरबार

ज्वालामुखी माता मंदिर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है. मन्दिर में नवरात्रों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई है और श्रद्धालुओं की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है. नवरात्रों में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर सुबह 5 बजे खुल जायेगा और आरती के बाद सुबह 6 से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.

ज्वालामुखी मन्दिर अधिकारी ने जगदीश शर्मा

ज्वालामुखी मन्दिर अधिकारी ने जगदीश शर्मा ने बतया की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. कानून और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर में पुलिस के 200 जवान तैनात किये गये हैं. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था भी की गई है. मार्ग नंबर-1 से होकर गाड़ियां मंदिर में नहीं आ सकेंगी. वहीं, मंदिर में सफाई व्यवस्था का खास ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details