ज्वालामुखी: कोरोना वायरस के चलते प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर को मंगलवार दोपहर अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. एसडीएम अंकुश शर्मा ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सरकार के अग्रिम आदेशों तक यह मंदिर बंद किया जा रहा है.
एसडीएम अंकुश शर्मा ने कहा कि मंदिर बंद करना आस्था के साथ खिलवाड़ करना बिल्कुल नहीं है बल्कि इस महामारी से बचने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. जैसे ही स्थिति सामान्य होगी मंदिर खोल दिए जाएंगे. उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है. ज्वालामुखी में सरायों के मालिकों को भी आदेश जारी किए जाएंगे कि इन्हें भी अग्रिम आदेशों तक बंद रखा जाए.