धर्मशाला:एक तरफ देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ शिक्षा को लेकर छात्र भी अपनी मांगों को लेकर अब कक्षाएं छोड़ कर सड़कों पर उतर रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को धर्मशाला डीएलईडी के प्रशिक्षुओं ने सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि बीएड को कमीशन के लिए मान्य करने से इनका भविष्य खतरे में पड़ गया है.
शिक्षा विभाग ने बीते 12 मई को जेबीटी कमीशन की परीक्षा में बीएड के छात्रों को पात्र कर दिया है. 671 पदों के लिए 36 हजार आवेदन आए थे. जिसमें 33 हजार बीएड के और 3 हजार जेबीटी के आवेदन शामिल थे.
ये भी पढ़ें: CM का अग्निहोत्री पर तंज, 'मुकेश जुगाड़ से बने हैं नेता प्रतिपक्ष और ज्यादा दिन नहीं चलता जुगाड़'
छात्रों का कहना है कि सरकार द्वारा बीएड के छात्रों को इस तरह की छूट देने से उनके लिए समस्या पैदा हो गई है. प्रदेश में पहले ही 20 हजार जेबीटी छात्र बेरोजगार घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस कोर्स को वे कर रहे हैं, उसके लिए बीएड के छात्रों को कमीशन के लिए मान्यता देना उनके लिए अन्याय है.
ये भी पढ़ें: 82 वर्षीय बुजुर्ग बेसब्री से कर रहे वोट डालने का इंतजार, युवाओं से की ये अपील
कक्षाओं को बहिष्कार करने वाले छात्रों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर सीएम और शिक्षा मंत्री से भी मिल चुके हैं. लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला है. उन्होंने कहा कि बीएम के छात्र बिना टेट पास किए कमीशन में बैठ रहे लेकिन जेबीटी के छात्र टेट पास करने के बाद कमीशन में बैठ रहे हैं. सरकार से उनकी यही मांग है कि बीएड के छात्र जेबीटी में शामिल न किए जाएं.