हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नवरात्रि के लिए 4 क्विंटल फूलों से सजा माता का दरबार, रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया मंदिर - हिमाचल में नवरात्रों की धूम

ज्वालाजी शक्तिपीठ नवरात्रि के लिए सजकर तैयार हो गया है. मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइट्स से सजाया गया है. रविवार सुबह पांच बजे से मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे

डिजाइन फोटो

By

Published : Sep 28, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:51 PM IST

ज्वालामुखी: शारदीय नवरात्रि के लिए शक्तिपीठ ज्वालाजी मन्दिर सजकर तैयार हो गया है. रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजा मां ज्वाला के दरबार का अद्भुत नजारा लग रहा है.मंदिर प्रशासन समेत कर्मियों ने मां के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कमर कस ली है. रविवार सुबह पांच बजे से मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए खोल दिए जाएंगे. मन्दिर को सजाने में करीब 4 क्विंटल रंग-बिरंगे फूल लगाए गए हैं.

हालांकि नवरात्रि से पहले ही ज्वालाजी मन्दिर में भक्तों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. दूर-दराज से आ रहे श्रद्धालु मां ज्वाला की पवित्र ज्योति को स्थापित करने के लिए ले जा रहे हैं. वहीं, मन्दिर में भजन मंडलियों का जुटना भी शुरू हो गया है.

पुलिस प्रशासन ने भी नवरात्रि को लेकर कमर कस ली है. शहर के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. मन्दिर परिसर में 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं. वहीं, पुलिस हर संदिग्ध व्यक्ति पर पैनी नजर बनाए हुए है.

वीडियो

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. वाहनों की पार्किंग के लिए सैनिक रेस्ट हाउस के पास व्यवस्था की गई है, जिससे जाम की समस्या से निपटा जा सके.
नवरात्रि के दौरान दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो टाइम लंगर की व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 60 अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं. इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 75 सुरक्षा कर्मी देखेंगे.नवरात्रि के दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा और दिन में पांच आरतियां होंगी.

Last Updated : Sep 28, 2019, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details