हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोती-बिलखती लड़की ने वन मंत्री से की शिकायत, सुध नहीं ले रहे अधिकारी...जानिए पूरा मामला

जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र (Jaisinghpur Assembly) में आयोजित जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) की अध्यक्षता वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने की. इस दौरान एक लड़की रोती-बिलखती अपनी समस्या को लेकर वन मंत्री के समक्ष आई और उन्हें बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वह पिछले कई सालों से घर के लिए आवेदन कर रही है, लेकिन अधिकारी उनकी मांगों पर गौर नहीं कर रहे हैं.

Jan Manch Program
photo

By

Published : Nov 21, 2021, 2:05 PM IST

जयसिंहपुर/कांगड़ा:प्रदेश में जनता की समस्याओं को हल करने के लिए जनमंच कार्यक्रम(Jan Manch Program) का आयोजन किया जा रहा है. वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर में जनमंच कार्यक्रम (Jan Manch Program) की अध्यक्षता की.

जयसिंहपुर विधान सभा में जैसे ही जनमंच (Jan Manch) शुरू हुआ समस्याओं का अंबार वन मंत्री राकेश पठनिया (Forest Minister Rakesh Pathania) के सामने लग गया. इस दौरान महिलाओं ने भी अपनी समस्याएं रखी. कई परिवार ऐसे हैं जो आज भी मुख्यमंत्री आवास योजना से वंचित हैं और जिन्हें यह हक मिलना है उन लोगों को यह हक नहीं मिल पाया है. ऐसे में एक रोती बिलखती बच्ची ने मंत्री राकेश पठानिया के सामने अपनी समस्या रखी कि वह 2018 से घर के लिए आवेदन कर रही है. आवेदन कई बार किया जा चुका है, लेकिन अधिकारी उनकी मांग ही नहीं सुनते.

वीडियो

वहीं, मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने लड़की की मांग को सुनते ही अधिकारियों को 2 दिन के अंदर रिपोर्ट (Report) पेश करने के निर्देश दिए. अगर 2 दिन के भीतर रिपोर्ट पेश नहीं की गई तो उस बच्ची को मंत्री ने आश्वासन दिया है कि वह 1 सप्ताह के भीतर उनसे मिले और उनकी मांग अवश्य पूरी की जाएगाी.

बता दें कि इस बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया है और घर पर कमाने वाला भी कोई नहीं है. अकेली मां है जो अपनी चार बेटियों को पाल रही है. यह परिवार बड़ी मुश्किल से एक कमरे में गुजारा करने के लिए मजबूर है. ऐसे में आज यह लड़की जनमंच में पहुंची और मंत्री के सामने अपना दुखड़ा रोया.

कहीं ना कहीं बच्ची के मन में आशा जगी है कि अब उसके सपनों का घर बन जाएगा. लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या विकास खंड अधिकारी (development block officer) 2 दिन के भीतर मंत्री के सामने रिपोर्ट पेश करते हैं या फिर मंत्री महोदय को ही अपनी तरफ से कोई कदम उठाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :ऊना शहर में पागल कुत्ते का आतंक, कई लोगों को काटकर किया जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details