धर्मशाला:अब निजी स्कूलों के नौनिहालों को भी हर सप्ताह आयरन की गोलियां खिलाई जाएंगी. केंद्र सरकार ने सरकारी स्कूलों की तर्ज पर निजी स्कूलों को भी एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत 19 साल तक के विद्यार्थियों को सप्ताह में एक दिन आयरन की गोली खिलाने के निर्देश दिए हैं.
प्रदेश सरकार ने हिमाचल के निजी स्कूलों में भी इस अभियान के तहत छात्रों को आयरन की गोली खिलाने की योजना बनाई है. इसके लिए निजी स्कूलों को खंड चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से आयरन की दवाइयों की खेप भेजनी शुरू कर दी है. जल्द सूबे के सभी निजी स्कूलों में भी नौनिहालों को दवाई खिलाने का अभियान शुरू किया जाएगा.