हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मशाला में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने की शिरकत - निवेशक जागरूकता कार्यक्रम अनुराग ठाकुर

धर्मशाला में इंडोर स्टेडियम में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण नीति प्राधिकरण ने भारत सरकार के साथ मिलकर एक निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के दौरान इन्वेस्टर्स के लिए एक बुकलेट का विमोचन भी किया गया.

Investor awareness programme dharamshala
धर्मशाला में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम

By

Published : Dec 20, 2019, 4:42 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला में इंडोर स्टेडियम में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण नीति प्राधिकरण ने भारत सरकार के साथ मिलकर एक निवेशक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे पहले इस तरह का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भुवनेश्वर में आयोजित किया गया था, जबकि दूसरा कार्यक्रम धर्मशाला में आयोजित किया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि धर्मशाला में हो रहे जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में जागरूकता आएगी और निवेशक सही निवेश को आगे बढ़ पाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि निवेशकों और युवाओं के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम होना जरूरी है. देश भर में 50 हजार से अधिक इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं. देश में चिट फंड जो सही है,उनमें नहीं, बल्कि जो खराब हैं, उनमें लोग न फंसे, उन्हें जागरूक करना जरूरी है. इस दौरान इन्वेस्टर्स के लिए एक बुकलेट का विमोचन भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details