कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से इंटर जोनल खो-खो (पुरुष) प्रतिस्पर्धा का शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुभारंभ (INTERZONAL KHO KHO COMPETITION STARTED) किया. प्रतियोगिता धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में भारतीय विश्वविद्यालय महासंघ, नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित की जा रही है. इंटर जोनल खो-खो प्रतिस्पर्धा का समापन 30 मार्च को (Suresh Bhardwaj inaugurates kho kho competition) होगा. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सलाहकार प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री मौजूद रहे. इस मौके पर स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया और विशेष अतिथि जिला उपभोक्ता आयोग कांगड़ा के अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा भी समारोह में शमिल (men Kho Kho competition in dharamshala) हुए.
इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति सत प्रकाश बंसल और उनकी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं, इससे देश भर में इस विश्वविद्यालय की छवि (Central University Himachal Pradesh) पहुंचएगी. उन्होंने कहा कि खो-खो प्रतियोगिता में जोनल लेवल के खिलाड़ी यहां आए है और इस प्रतियोगिता के आयोजन से धर्मशाला प्रदेश और केंद्रीय विश्वविद्यालय को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.