धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा एसोशिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज, नई दिल्ली की अगुवाई में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय क्षेत्रीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता ( Kho Kho Competition Organized in Central University Dharamshala) के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल के मुकाबले खेले गये. इस दौरान कुल 4 मुकाबले देखने मिले. क्वार्टर फाइनल में विजेता टीमों ने सेमी-फाइनल के मुकाबलों में अपनी जगह पक्की की.
क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में शिवाजी विश्वविद्यालय, कोल्हापुर ने मंगलोर विवि को 15-14 अंकों से हराया. वहीं, दूसरे मैच में मुंबई विश्वविद्यालय ने डॉ. बी.ए.एम. विवि, औरंगाबाद को 21-20 के अंतर से हराया. तीसरे मैच में सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय पुणे ने कालीकट विश्वविद्यालय को 19-18 से हराकर सेमी-फाइनल में जगह बनाई. अंतर विश्वविद्यालय क्षेत्रीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता (inter university Mens Kho Kho Competition) का समापन 30 मार्च को धर्मशाला साई स्टेडियम में होगा.