धर्मशाला: अगर आप धर्मशाला में यातायात नियमों को नजरअंदाज कर ड्राइव कर रहे हैं तो सतर्क रहें. क्योंकि अब पुलिस ही नहीं बल्कि यातायात नियमों की अवहेलना पर कैमरा भी आपको पकड़ लेगा और आपको चालान भुगतना होगा. जी हां, जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) शुरू कर दिया गया है.
इस सिस्टम का कंट्रोल एसपी कार्यालय परिसर में स्थापित कक्ष में बनाया गया है. शुक्रवार को आईटीएमएस का शुभारंभ डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने किया. धर्मशाला में जल्द ही दो और मुख्य मार्गों पर यह सिस्टम इंस्टाल किए जाएंगे.
इस दौरान एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन, डीएसपी बलदेव सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. एसपी कांगड़ा ने बताया कि इस सिस्टम को जहां स्थापित किया गया है, वहां चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे. साथ ही विभिन्न माध्यमों से लोगों को यातायात नियमों की अनुपालना के बारे जागरूक भी किया जाएगा.