देहरा/कांगड़ाःप्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने रविवार को जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वाणा में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान बिक्रम ठाकुर ने स्वाणा में 62 लाख की लागत से बनने वाले समनोली-निचला स्वाणा सड़क के निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
इसके साथ ही उन्होंने स्वाणा से गुलांगरा लिंक रोड के जारी काम का भी निरीक्षण कियाा. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में तेज गति से सड़कों का निर्माण और सुधारिकरण हो रहा है. जिसके चलते अभी तक जस्वां प्रागपुर में 77 किलोमीटर सड़क पक्की कर दी गई है और 25 किलोमीटर के टेंडर हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत बहुत दयनीय थी, लेकिन प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में जस्वां प्रागपुर में विकास के नए कार्य देखने को मिल रहे हैं.