कांगड़ाःजिला की जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने 266.94 लाख रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास व उद्घाटन किया. बिक्रम ठाकुर ने जण्डौर में औद्योगिक गलियारे के अंतर्गत 92.13 लाख रुपये की लागत से बनने वाली जण्डौर से लोअर महाला सड़क का भूमि पूजन कर उसका निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा.
इसके बाद उद्योग मंत्री ने बाड़ी में 95.05 लाख की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की आधारशिला रखी. साथ ही सेरी में 35 लाख की लागत से बने स्वास्थ्य उप-केंद्र का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया. इसके बाद लंडियारा में 44.76 लाख की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का भी शिलान्यास किया.
जसवां परागपुर विकास शुरू
उद्योग मंत्री ने क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार बनने के बाद जसवां परागपुर में विकास का वास्तविक दौर शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कई इलाके ऐसे थे जहां स्वतंत्रता के इतने दशकों बाद भी सड़क तक नहीं पहुची थी. न जाने कितनी पीढ़ियां मूलभूत सुविधाओं और सड़क मार्ग से वंचित रह गयी थी.