कांगड़ाः जिला में बन्ने दी हट्टी से स्यूल बया बठरा, लग, गुराला सड़क के निर्माण पर 69 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे. इस मार्ग को पूरी प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा. इसकी जानकारी उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने रविवार को परागपुर में समीक्षा बैठक के दौरान दी.
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 3 नई ग्राम पंचायतों के गठन को मिली मंजूरी का जिक्र करते हुए कहा कि नारी, दोदू राजपूतां और अप्पर भलवाल के नाम से तीन नई पंचायतें बनेंगी, जिससे दुर्गम गांवों के विकास को तीव्र गति के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी के साथ लगती स्वाणा, समनोली, मोईन, चलाली एवं कड़ोआ पंचायतों को मंदिर न्यास चिंतपूर्णी के अधीन लाने कि बात करते हुए जसवां परागपुर विस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इन ग्राम पंचायतों को विभिन्न विकासात्मक एवं जनकल्याण के कार्यों के लिए मंदिर न्यास से माकूल सहायता उपलब्ध हो सकेगी.
उद्योग मंत्री ने बताया कि परागपुर बलॉक के अधीन 75 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अन्तर्गत 2281 विकास कार्य प्रगति पर हैं. जुलाई के अंत तक 108801 कार्य दिवस अर्जित करने का लक्ष्य था, लेकिन विकास खंड परागपुर ने लक्ष्य से बढ़कर 155724 मानव दिवस सृजित किए हैं.
उन्होंने परागपुर विकास खंड में 3.11 करोड़ रूपये की राशि मनरेगा कामगारों को आवंटित किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि 14वें वित्तयोग के अंतर्गत पंचायतों को विभिन्न प्रकार के विकासात्मक कार्यों को अमलीजामा पहनाने के लिए केंद्र सरकार ओर से पर्याप्त धन उपलबध करवाया गया है, लेकिन अधिकांश ग्राम पंचायतें 14वें वित्तयोग से आवंटित की गई राशि को खर्च नहीं कर पाई हैं.
संबंधित पंचायतों को इस संदर्भ में कारण स्पष्ट करने होंगे. सरकार ने विकास कार्यों की गति को आगे बढ़ाने के लिए खंड विकास अधिकारियों को विशेष शक्तियां दी है. उन्होंने हिमाचल सरकार की ओर से शुरू की गई हिम केयर योजना के तहत 78786 लोगों को निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाने और प्रदेश सरकार को ओर से चलाई जा रही.
हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन आवंटित करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का भी जिक्र किया. इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, प्रधान सुदेश कुमारी और महिला मोर्चा अध्यक्षा अनीता सपेहिया सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.