देहरा/शिमलाःप्रदेश केउद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बुधवार को जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के परागपुर में 47 और कलोहा में 49 पात्र कामगार लाभार्थियों को इंडक्शन चूल्हे, सोलर लैंप और साइकिल वितरित की गई. कोरोना के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए केवल लाभार्थियों की सीमित संख्या के साथ ही इन कार्यक्रमों को आयोजित किया गया.
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने उपस्थित कामगारों को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार असहायों और वंचितों की सेवा के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में कामगारों को आर्थिक तौर पर बड़ी दिक्कतें झेलनी पड़ी, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत कामगारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का कार्य प्राथमिकता से किया. उन्होंने कहा कि इसके लिए 2000 रुपये प्रति माह कामगारों के खातों में 3 बार डाले गए.
कामगार लाभार्थियों के खातों में डाली राशि
बिक्रम ठाकुर ने बताया कि केवल जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में ही कोरोना काल में 1,353 कामगार लाभार्थियों के खातों में 54.12 लाख रुपये की सहायता राशि डाली गई. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त इस साल कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 95 लागों को 19.61 लाख की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है.