कांगड़ा:जिला के प्रागपुर में उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने 55 जरूरतमंद परिवारों को 11 लाख रुपये के चेक सहित सेनिटाइजर और मास्क वितरित किए. इसी बीच उन्होंने क्षेत्र में 92 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे विकास कार्यों का किया निरीक्षण किया.
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि सरकार का उद्देश्य प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता को सरकारी सहायता देना है. उन्होंने कहा कि जुलाई में 216 पात्र परिवारों को लगभग 38 लाख रूपये की धनराशि वितरित की गई हैं.
इसी बीच उन्होंने पात्र परिवारों और स्थानीय लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की है. बिक्रम सिंह ठाकुर ने बताया कि जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक स्थान पर कोई न कोई विकास कार्य हो रहे हैं, क्योंकि सीएम जयराम ठाकुर का उद्देश्य प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा बनना है.