धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला में आयोजित की गई इन्वेस्टर्स मीट के समापन समारोह में पहुंचे केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने निवेशकों को संबोधित किया और हिमाचल में निवेश करने की अपील की.
केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि सम्मेलन में बड़ी संख्या में उद्यमियों की सहभागिता दर्शाती है कि हिमाचल प्रदेश ने विकास की दिशा में एक ऊंची उड़ान भरी है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौन्दर्य, शांत वातावरण, वनस्पति व जैव संपदा, जैव विविधता, बर्फीले पहाड़, मनोरम वादियां, अनछुए जंगल और विभिन्न परम्पराएं और सांस्कृतिक धरोहर प्रदेश को स्वर्ग बनाती हैं. साथ ही उन्होंने निवेशकों से पर्यटकों के क्षेत्रों में निवेश करने की अपील की है.