धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन पर निशाना साधा है. बिक्रम ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि तमिलनाडु सरकार के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल की 43वीं बैठक में छोटे प्रदेशों का अपमान किया है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में पलानीवेल ने कहा है कि बड़े प्रदेशों को गोवा सरीखे छोटे राज्यों के मुकाबले ज्यादा तरजीह मिलनी चाहिए.
छोटे राज्यों को कम न आंके
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि पलानीवेल का बैठक में यह बयान संविधान के खिलाफ है. भारतीय संविधान ने सभी राज्यों को बराबर के अधिकार दिया हैं. उन्हें गोवा और हिमाचल जैसे छोटे राज्यों को कम नहीं आंका जाना चाहिए.