हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में शाम 7 बजे शुरू होगा T-20 क्रिकेट मैच, इतने बजे तक ही मिलेगी एंट्री - टी20 क्रिकेट मैच

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (Dharamshala International Cricket Stadium)में 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच (India vs Sri Lanka T20 match) खेले जाएंगे. इस बाबत शनिवार को क्रिकेट स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा एचपीसीए प्रबंधन के बीच बैठक का आयोजन हुआ.

T20 cricket match in Dharamshala
टी-20 क्रिकेट मैच धर्मशाला में

By

Published : Feb 19, 2022, 7:50 PM IST

धर्मशाला: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 26 तथा 27 फरवरी को प्रस्तावित टी-20 क्रिकेट मैच (India vs Sri Lanka T20 match) को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां आरंभ कर दी गई है. इस बाबत शनिवार को क्रिकेट स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा एचपीसीए प्रबंधन के बीच आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि क्रिकेट मैच के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने कहा कि इस दौरान पार्किंग की उचित व्यवस्था को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई ताकि (Dharamshala International Cricket Stadium ) धर्मशाला में यातायात सुचारू तौर पर चल सके. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से भी पुलिस प्रशासन द्वारा धर्मशाला और इसके आसपास के क्षेत्रों को सेक्टरों में विभाजित करने के लिए आवश्यक प्लान तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में यह मैच शाम के समय होंगे इसलिए विद्युत विभाग को स्ट्रीट लाइटों की आवश्यक मरम्मत करने तथा पार्किंग स्थलों पर भी विद्युत की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

उन्होंने बताया कि शहर की सड़कों की मरम्मत बारे भी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि शहर में पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए भी कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि मैच के दिन प्रवेश द्वार पर ज्यादा भीड़ नहीं जुटे इसके लिए भी एचपीसीए को आवश्यक प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि मैच सांय सात बजे आरंभ होगा, जबकि प्रवेश द्वार पर साढ़े छह बजे तक ही एंट्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं ताकि लोग समय पर स्टेडियम में अपना स्थान ग्रहण कर लें.

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा ने कहा कि मैच के दौरान (India Sri Lanka match in Dharamshala) सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाएंगे. इसके लिए सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया गया है. खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट से लेकर खिलाड़ियों के विश्राम स्थल तथा स्टेडियम तक सुरक्षा घेरे में ही लाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जा रहा है ताकि नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. इस दौरान उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने स्टेडियम में तैयारियों का जायजा भी लिया.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला भारत-श्रीलंका टी-20 मैचों का रेट तय, जानें क्या रहेगी टिकटों की दर

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details