धर्मशाला: पर्यटन नगरी धर्मशाला में पर्यटकों का सालभर तांता लगा रहता है. धर्मशाला का मैक्लोडगंज विश्वभर में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के कारण भी प्रसिद्ध है. इस लिहाज से यहां से लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं, लेकिन पर्यटकों की तादाद के साथ-साथ यहां भिखारियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
मैक्लोडगंज नगर निगम धर्मशाला का प्रमुख स्थल है. पर्यटन नगरी में दिन-प्रतिदिन भिखारियों की संख्या बढ़ रही है. यहां भीख मांगने वालों में अधिकतर महिलाएं शामिल हैं. जो कि अपने बच्चों को साथ में लेकर भीख मांगती हैं. हालांकि धर्मशाला में कई सारे स्वयंसेवी संगठन तिब्बती और भारतीय संस्थाएं भिखारियों की समस्या से निपटने के लिए कार्य कर रही हैं, लेकिन कोई खासा असर देखने को नहीं मिल रहा.