हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रमेश चंद धवाला ने पंचायत भवन का किया किया उद्घाटन, अधिकारियों को कही ये बात - रमेश चंद धवाला ने किया उद्घाटन

ज्वालामुखी के विधायक रमेश चंद धवाला ने ग्राम पंचायत घलोड़ा में 6.40 लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया. इसी बीच उन्होंने विकास कार्यों के लिए पंचायत को तीन लाख रुपए देने की घोषणा भी की.

mla ramesh chand dhawala

By

Published : Sep 5, 2019, 9:48 PM IST

कांगड़ा/ज्वालमुखी: गुरुवार को योजना बोर्ड उपाध्यक्ष व ज्वालामुखी के विधायक रमेश चंद धवाला ने ग्राम पंचायत घलोड़ा में 6.40 लाख की लागत से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता के सहयोग से ही विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है.

योजना बोर्ड उपाध्यक्ष रमेश चंद धवाला ने गांव के उपप्रधान अश्वनी कुमार द्वारा पंचायत भवन के लिए दान की गयी जमीन का उदाहरण देते हुए लोगों से विकास कार्यों के लिए सहयोग देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है.साथ ही उन्होंने पंचायत पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों से अनुसूचित जाति के लोगों की समस्याओं और आवश्यकताओं पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

विधायक रमेश चंद धवाला ने कहा कि विभिन्न कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, लेकिन अभी भी कुछ परम्परागत शिल्पी व कारीगर किसी भी योजना के तहत नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि 'मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना' शुरू की गई है, जो ग्रामीणों को आजीविका के लिए अवसर व परम्परागत शिल्प कला को जीवित रखने में सहायक सिद्ध होगी. साथ ही धवाला ने विकास कार्यों के लिए पंचायत को तीन लाख रुपए देने की घोषणा भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details