धर्मशाला: पूरी दुनिया मे कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन किया गया. बड़े-बड़े आयोजनों को स्थगित किया गया है. वहीं, इस महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर भी लोग खूब एक्टिव है. वहीं, अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में पहचान बनाने वाला एचपीसीए स्टेडियम एक बार फिर चर्चाओं में है.
इस बार चर्चा एचपीसीए स्टेडियम की चर्चा ट्वीटर अकाउंट पर हुई है. दरअसल आईसीसी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से एचपीसीए की फोटो पोस्ट की और पूछा कि यह कहा का मैदान है. वहीं, इस सवाल के जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज ने डेविड वॉर्नर ने लिखा है कि यह उनका पसंदीदा मैदानों में से एक है.
वहीं, इस पोस्ट को लगभग 22 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. तीन हजार से अधिक लोगों ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया है. वहीं, आईसीसी ने इस फोटो को पोस्ट करने के लगभग 20 घंटों के बाद दूसरी पोस्ट भी किया. इस पोस्ट में आईसीसी ने एचपीसीए स्टेडियम की अंदर की तस्वीर डाली और बताया कि उस सवाल का सही उत्तर यही है.
वहीं, जब लोग आईसीसी के सवाल का जवाब दे रहे थे तो ज्यादातर लोगों ने उत्तर में एचपीसीए बताया और कई लोगों ने स्टेडियम की फोटो भी डाली. वहीं, एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम और हिमाचल के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह प्रशंसा का विषय है कि आईसीसी ने ट्वीटर पर धर्मशाला स्टेडियम के बारे में पोस्ट किया.
ये भी पढ़ें:ADM मंडी श्रवण मांटा की अपील, कोरोना से लड़ाई में दो गज दूरी अहम, नियमों का करें पालन